दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एक लघु उद्योग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। यह लघु उद्योग Sabun Banane Ka Business से सम्बन्धित है हम इस व्यवसाय को किस प्रकार प्रारम्भ कर सकते हैं, किस प्रकार की लागत आती है, किस प्रकार के कच्चे माल की आवश्यकता होती हैं, इससे जुड़ी मशीनरी एवं केमिकल्स कहाँ से पाये जा सकते हैं।
इस लघु उद्योग की शुरुआत करने के लिये किन-किन कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है, कितने स्थान में इस व्यवसाय की नींव रखी जा सकती है, इस लघु उद्योग के माध्यम से किस प्रकार, कितना मुनाफा कमाया जा सकता है आदि सभी बातों को विस्तृत तौर पर जानने के लिये इस लेख की एक-एक पंक्तियों को ध्यान व गम्भीरतापूर्वक पढ़ना आवश्यक है।
साबुन की उपयोगिता: Sabun Banane Ka Business 2024
दोस्तों जिस देश में हम रहते हैं वह देश जनसंख्या वाला देश कहा जाता है अर्थात् हमारे कहने का मतलब यह है कि भारत देश घनी आबादी वाला देश है और यहाँ पर घरेलू वस्तुओं की खपत बड़ी तेजी से होती है आज की तारीख में अमीर हो, गरीब हो, स्वस्थ हो, बीमार हो अथवा नौकरी पेशा से जुड़े हुए लोग जैसे डाक्टर, इन्जीनियर, अध्यापक, अधिवक्ता या इस तरह के और भी लोग हों साबुन सबके लिये उपयोगी भूमिका में उपस्थित रहता है। इसका कारण यह है कि साबुन वह घरेलू संसाधन है।
जो व्यक्ति की रोजमर्रा की जिन्दगी से ताल्लुक रखता है। प्रत्येक व्यक्ति स्नान करते समय, हाथ धोते समय या हाथों में किसी प्रकार का कचड़ा (मोबिल, डीजल, ग्रीस, आदि) साफ करने के लिये साबुन को इस्तेमाल करना आसान और सुविधाजनक होता है। घर चाहे गरीब का हो या अमीर का शरीर का मैल छुड़ाने के लिये साबुन से बेहतर विकल्प आज तक खोजा नही जा सका है। इसका कारण यह भी हो सकता है कि काफी किफायत में सफाई प्रदान करने वाला यह संसाधन लोगों की जरुरत बन गया है। बहुत ज्यादा दिनों तक खराब न होने के कारण इस व्यवसाय में नुकसान होने की संभावना शून्य के बराबर है।
“इसे भी पढ़ें: घर बैठे शुरू करें Successful Freelance Writing Business From Home
साबुन बनाने के लिये कच्चा माल एवं आवश्यक मशीनरी:
साबुन बनाने के लिये कच्चे माल एवं आवश्यक मशीनरी की सूची निम्नवत है-
- साबुन बनाने के लिये साफ्ट नूडल्स
- साफ्ट स्टोन पाउडर
- कलर
- परफ्यूम
- मिक्सर मशीन
- मिलर मशीन
- प्रोडर मशीन
- अपेक्षित आकार देने के लिए विभिन्न साइज़ की डाई
इसे भी पढ़ें: यह है Top 15 Mobile Se Paise Kamane Wala Game
साबुन बनाने की सम्पूर्ण विधि एवं प्रक्रियाः
यदि हम 50 किलो साफ्ट नूडल्स से साबुन बनाने की मात्रा की शुरुआत करते हैं तो इसके लिये सबसे पहले हमारे द्वारा पचास किलोग्राम साफ्ट नूडल्स लेकर उसे मिक्सर मशीन में डाल दिया जाता है और मशीन को आन कर दिया जाता है। जिससे मिश्रण की प्रक्रिया शुरु हो जाय। मिश्रण तैयार होते समय ही कुछ देर बाद इसी मिश्रण में हम 1.5 किलोग्राम साफ्टस्टोन पाउडर मिला देते हैं।
इसके बाद इसी मिश्रण के अन्तर्गत साबुन को मनचाहा रंग प्रदान करने के लिये अपेक्षित रंग का इस्तेमाल करते हैं। फिर साबुन में खुशबू प्रदान करने के लिये (आप जैसी खुशबू देना चाहते हैं जैसे- चन्दन, गुलाब, चमेली आदि) 600 ग्राम परफ्यूम का प्रयोग करते हैं। सभी चीजों को डाल देने के बाद मिश्रण की प्रक्रिया को कुछ देर तक चलते रहने देते हैं जिससे साबुन में सभी चीजे भली प्रकार से मिश्रित हो जायें ।
मिश्रण जब घर मे गुथे आटे की लुद्दी जैसा हो जाय तो उसे मिक्सर मशीन से बाहर निकालकर मिलर मशीन में पाँच से छः बार साबुन की छीलन बनाने की प्रक्रिया करते हैं जिससे साबुन के सभी रा मैटेरियल्स अच्छी तरह मिक्स हो जाँय और साबुन साफ्ट हो सके। इस प्रक्रिया को तीन चार बार दोहराना आवश्यक होता है। बेहतरी के लिये पाँच से छः बार करना आवश्यक होता है।
बने हुए छीलन को पुनः मिक्सर मशीन में डालकर छीलन में लगभग आधा लीटर पानी मिलाकर चला देते हैं। और फिर तैयार मिश्रण को बाहर निकालकर साबुन प्रोडर मशीन में लगी हुई डाइयों के सहायता से साबुन के लम्बे-लम्बे लट्ठे निकाल लेते हैं। इन लम्बे-लम्बे लट्ठों को छोटे टुकड़ों में काटकर स्टम्प मशीन की सहायता से साबुन का निर्धारित आकार एवं अपने नाम की ब्रांडिंग चस्पा कर दी जाती है। आपका साबुन बनकर तैयार है।
साबुन के बिजनेस सम्बन्धी क़ानूनी प्रक्रिया Registration
आज के समय में कोई भी व्यवसाय को चालू करने से पहले बुद्धिमान व्यक्ति उस व्यवसाय से सम्बन्धी सारी विधिक प्रक्रियाओं को भली-भांति पूरा कर लेता है। जिससे व्यवसाय प्रारम्भ करने के बाद किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकें। इसके लिए यह आवश्यक है की उधोग आधार में अपने व्यवसाय का पंजीकरण करा लें। इसका पंजीकरण ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरह से होता है। एवं निशुल्क होता है। इसके साथ ही साथ वस्तु एवं सेवा कर (GST) में भी पंजीयन करा लेना आवश्यक होता है। साथ में अपनी व्यवसाय ने नाम की पक्की रसीद भी बनवान होगा।
Sabun Banane Ka Business के लिए कच्चा माल की खरीददारी
साबुन बनाने हेतु कच्चे माल की खरीददारी आप स्थानीय बाजारों में कर सकते है। इसके लिए आपको इस व्यवसाय से जुड़ें हुए लोगो की पहचान करनी होगी। इसके अतिरिक्त गूगल में सर्च करके ऑनलाइन माध्यम से सस्ते दर पर रा मैटेरियल की निर्धारित मात्रा में जैसे की आपको जितना आवश्यक हो उतना की खरीददारी कर सकते है। ऑनलाइन खरीददारी का एक अतिरिक्त लाभ यह मिलता है की सभी वस्तुएं एक बार में ही एक स्थान से पायी जा सकती है। और इसमें सस्ते महंगें का झंझट से भी बचा जा सकते है।
Soap Making Business के लिए स्थान की आवश्यकता
Sabun Banane Ke Business को शुरू करने के लिए या तो आपके पास खुद का मकान हो आथावा यदि उसे किसी किराए के मकान में शुरू करना चाहते हो तो इस बात का ध्यान आवश्य रखें की Soap Making की हर एक मशीनरी एक ही स्थान पर फिट हो सकें। जिससे वस्तुओ को इधर-उधर बेवजह ले जाने ले आने से बचा जा सकते है। क्योकि ऐसा न होने से व्यर्थ का समय नष्ट होने की संभावना बनी रहती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए अपने क्षमतानुसार ही मकान या कमरे किराए पर लें। और जैसे-जैसे कारोबार बढ़ने लगता है वैसे-वैसे आप अपने कमरे का आकार भी बढ़ा सकते है।
Work for Home Sabun Making Business Smart IDEA
साबुन मेकिंग कारोबार एक बहुत ही अच्छा और आत्मनिर्भर होकर कारोबार करने का ऑप्शन है। इस प्रकार के लुघ एवं कुटीर उघोग स्थापित करके सर्वप्रथम आप स्वयं को आत्मनिर्भर बन सकते है। स्थ ही साथ अपने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को अपने इस छोटे से कदम के द्वारा थामने की कोशिश कर सकते है। ऐसा हम इसलिए कर रहे है की बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। इस तरह के व्यवसाय के माध्यम से आप अन्य लोगो को भी अपने पैरो पर खड़ा होने का अवसर दे सकते है। साथ ह उनको यह व्यवसाय करने के लिए प्रेरितभी कर सकते है। जो मेक इन इंडिया को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होगा।