शेयर मार्केट कैसे सीखे 2024 (Share Market Kaise Sikhe)

शेयर मार्केट कैसे सीखे: आज के इस डिजिटल युग में शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमाना बहुत ही सरल कार्य हो गया है। और बहुत से लोग जो शेयर मार्केट क्या है। और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें जाते हैं। इसके बारे में जानते है। वैसे लोग आज घर बैठे शेयर बाजार में पैसे लगाकर पैसे से पैसे कमा रहे है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है। जिन्हें शेयर मार्केट क्या है।

Share Market Kaise Sikhe इसके बारे में जानकारी ही नहीं है। ऐसे में अगर आपको भी शेयर बाजार क्या है और शेयर मार्केट कैसे सीखे इसके बारे में जानकारी लेना चाहते है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आयें है। क्योकि आज के लेख में हम आपको Shere Market Kaise Sikhe Hindi में इस लेख के माध्यम से जानकारी देने वाला हूँ। इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

Share Market Kaise Sikhe In Hindi
Share Market Kaise Sikhe

Share Market Kya Hai in Hindi

Telegram Join Now

आज के इस ऑनलाइन की दुनिया में भी शेयर मार्केट को लेकर बहुत से लोगो के मन में यही बात रहती है। की आखिर यह शेयर मार्केट क्या है। और हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे की शेयर बाजार या स्टॉक बाजार एक बहुत ही बड़ी ऑनलाइन ऐसी मार्केट है। जहाँ से हम बहुत से छोटी और बड़ी कंपनियों का शेयर ऑनलाइन खरीद और बेच सकते है। जब आप ऑनलाइन शेयर मार्केट के जरियें किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते है। 

तो आप उस कंपनी के शेयर में कुछ प्रतिशत का मालिक बन जाते हैं। हर कंपनी की अपनी ग्रोथ के अनुसार मार्केट प्राइस होती है। जिसके अनुसार उनके शेयर का प्राइस शेयर मार्केट में निर्धारित किया जाता हैं। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको जब कंपनी के शेयर का प्राइस कम होती है। तो उस समय में खरीदना होता है। और जब शेयर प्राइस बढ़ती है। तो उस समय बेचना होता हैं। जिसके लिए आपको हर व्यक्त शेयर बाजार की बढ़ती और घटती कीमतों का नजर बनाई रखनी पड़ती है।

शेयर मार्केट कैसे सीखे Online 2024

दोस्तों आज के इस स्मार्टफोन के समय में इंटरनेट पर बहुत से मोबाइल ऐप और यूट्युब चैनल मौजूद है। जिसके माध्यम से आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में शेयर मार्केट क्या है? इसमे निवेश कैसे करे और गलती से कैसे बचे आदि सभी के बारे में आपको विस्तार से बताया जाता है। जैसे की शेयर मार्केट फ्री में सिखने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Share Market Guide & Zerodha Varsity से पॉपुलर ऐप का आप यूज कर सकते हैं। जहाँ पर आप PDF Book की सहायता से शेयर मार्केट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

इसके आलावा आपको युट्युब पर भी बहुत से ऐसे चैनल मिल जाते है। जो आपको फ्री में शेयर मार्केट के कोर्स को कराते है। तथा इसमें निवेश करके पैसा कैसे कमाना और कैसे और किस समय निवेश करना है। सभी बातो के बारे में आपको जानकारी देते है। इसके साथ – साथ आप ऑनलाइन शेयर मार्केट कैसे सीखे Book को भी खरीदकर शेयर बाजार क्या है और शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कब और कैसे करे आदि सभी प्रकार की मुख्य बाते सिख सकते हैं।

शेयर मार्केट कैसे सीखे YouTubeApps & WebsiteShare Price Analysis Sites
Stock Market का CommandoShare Market GuideMoneyControl.com
PR SundarZerodha Varsityscreener.in
CA Rachana Phadke Ranade5Paisa/blogTicker.Fionlogy.in
FinnovationZ by PrasadGroww/blogTickertape.in
Pranjal KamraAngle One/Blog

Share Bazar/Market Me Invest Kaise Kare

अगर आप Share Market Me Invest Kaise Kare इसके बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता दे की आप प्रतिदिन शेयर बाजार पर अपने नजर बनाये रखें। और जब किसी कंपनी का शेयर प्राइस शेयर बाजार में कम होता है। तो आप उस शेयर को जल्द से जल्द खरीद लें। 

उसके बाद जैसे ही कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने लगता हैं। तो आप अपने शेयर को ऑनलाइन बेच दें। जैसे की आपने ₹ 120 स्लौट प्रति शेयर खरीद और जब शेयर का प्राइस ₹ 130 से ₹ 150 के बिच होता है। तो आप अपने शेयर को चाहे तो बेच सकते है। जिससे आपको मुनाफा होगा। इसप्रकार आप Share Bazar Me Paisa Invest करके पैसा कमा सकते है।

10 Best Share Market Investing Apps for Beginners in India

वर्तमान समय में भारत के अंदर शेयर बाजार में पैसा लगाकर पैसे कमाने वाला 10 सबसे अच्छा ऐप जिसके मदद से आप अपने शुरूआती दिनों में कम से कम पैसा इनवेस्ट करके शेयर खरीदकर और बेचकर पैसा कमा सकते है। उन शेयर मार्केट ऐप का नाम निम्नलिखित है:

  1. Angle One
  2. Groww
  3. Upstox
  4. 5Paisa
  5. Binomo
  6. Paytm Money
  7. ICICIdirect Markets
  8. Motilal Oswal
  9. Kotak Securities
  10. EdelweissApp

Share Market Kaise Sikhe Book

ऑनलाइन आपको बहुत से शेयर मार्केट सिखने वाला बुक मिल जाता है। जिसको आप ऑनलाइन खरीदकर और उसका अच्छे से रीड करके तथा उसपर अम्ल करके आप बुक के माध्यम से शेयर मार्केट कोर्स सीखें सकते है। या फिर आप एंगल वन, 5पैसा और ग्रो जैसे वेबसाइट के ब्लॉग में जाकर शेयर मार्केट कैसे सीखें कोर्स को फ्री में सीख सकते है।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए

शेयर बाजार में पैसा लगाकर पैसा कमाने के लिए आपको हर व्यक्त शेयर की प्राइस पर नजर बनाई रखनी होती है। और जब किसी कंपनी या किसी प्रोडक्ट का शेयर प्राइस गिरती है। तो आप उस शेयर को कम दामो में खरीद सकते है। और जब उसका शेयर प्राइस बढ़ता है। तो आप अपने शेयर को बेचकर मुनाफा कमा सकते है। इसप्रकार आप शेयर बाजार में पैसा लगाकर पैसा कमा सकते है।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने शेयर मार्केट क्या है और हम शेयर मार्केट कैसे सीखे फ्री में शेयर बाजार सीखें वाला बुक और ऐप कौन सा है एंड शेयर बाजार में पैसा इनवेस्ट कैसे करे और मुनाफा कमायें इसके बारे में हमने आज के इस लेख में विस्तार से जाना हैं। यदि आपको हमारा यह लेख Share Bazar Kaise Sikhe के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के पास भी जरुर साझा करें। और ऐसे ही पैसा कमाने वाला तरीका के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें।धन्यवाद

Leave a Comment